किरंदुल के मुख्य मार्ग को नगरपालिका मुख्य अधिकारी के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया है और जितने भी गुपचुप फ़ास्ट फ़ूड या डोसा नास्ता से सम्बंधित दुकाने अतिक्रमण मे थी सभी को चौपाटी मे व्यवस्थित कर दिया गया है
इन सब के बौजूद हरयाणा स्पेशल जलेबी के संचालक पावन के द्वारा मुख्य मार्ग मे अब भी अतिक्रमण कर रखा गया है जिस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है बाकि सभी व्यवसाई को मुँह चिढ़ाता या दुकान लोगो को फिर से अतिक्रमण के लिऐ प्रेरित कर रहा है
क्या इस एक दुकान के चलते फिर से व्यवस्था सुचारु रूप से चलेगी या एक दुकान के कारण व्यवस्थित चौपाटी फिर से उजड़ जाएगी इसका जिम्मेदार कौन होगा नगरपालिका मुख्य अधिकारी या हरियाणा स्पेशल जलेबी के संचालक पावन