तथाकथित पत्रकार रवि दुर्गा के खिलाफ पूजा साहू ने की पुलिस थाना किरंदुल में शिकायत
किशोर कुमार रामटेके
तथाकथित पत्रकार एवं कलिंगा सोसल वेलफेयर के अध्यक्ष रवि दुर्गा ने रविवार शाम को बिच सडक पर पूजा साहू को अभद्र व्यवहार अपशब्दो और मारपीट के लिऐ पुलिस थाना किरंदुल मे की लिखित शिकायत
पुलिस के द्वारा रवि दुर्गा के खिलाफ शिकायत के बाद किया गया मारपीट धाराओं के तहद एफ आई आर
बता दे की तथाकथित पत्रकार रवि दुर्गा ने पूजा साहू जब अपने भाई के साथ शाम के वक़्त गौरौपथ से घर जा रही थी रवि दुर्गा ने अपशब्दो का उपयोग करते हुऐ पूजा साहू को 2 थपड मारा जिसके बाद पूजा साहू ने रवि दुर्गा से बहेश भी हुई वही पूजा साहू का आरोप है की रवि दुर्गा ना मेरा कोई रिश्तेदार है न ही मेरा कुछ लगता है ऐसे मे मुझे बिच सडक मे क्यों मारा मुझे गाली क्यों दी क्या एक पत्रकार और अध्यक्ष को किसी को भी मारने का हक़ है उसके बाद सोमवार को पूजा साहू के द्वारा पुलिस थाना मे जा कर लिखित शिकायत की है
मामले की गंभीरता को लेते हुऐ पुलिस थाना प्रभारी ने शिकायत को लेते हुऐ मारपीट की धारा मे मामला दर्ज किया और आरोपी की गिरफ़्तारी की बात कही