*श्रमिक हितों के लिए विविध मांगों को लेकर खदान मजदूर संघ द्वारा सीजीएम को दिया गया ज्ञापन*
किरंदुल. राष्ट्र हित, उद्योग हित, मजदूर हित के आदर्श पर चलने वाली विश्व की सबसे बड़ी श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध किरंदुल शाखा की खदान मजदूर संघ द्वारा श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करने, ठेका श्रमिकों के मूलभूत सुविधाओं में उन्नयन आदि मांगो को लेकर एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल कॉम्प्लेक्स के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही को कॉन्ट्रैक्ट लेबर रेगुलेशन एंड अबोलिशन एक्ट 1970 का उल्लंघन न करते हुए प्रवीणता के आधार पर उन्हें अन्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु 30 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया तथा वर्तमान में श्रमिकों का जो ज्वलंत समस्या है जैसे वेतन पुनरीक्षण, मकान आबंटन इस पर सविस्तार चर्चा किया गया तथा नवनिर्मित बहुमंजिला टाईप थ्री के आबंटन हेतु बनाये गए नियमों में त्रुटियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए पत्र सौंपा गया। श्रम संघों के संचालन के संदर्भ में इस्पात मंत्रालय, केंद्रीय श्रमायुक्त से हुए पत्राचार एवं अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के साथ हुये संवाद के संदर्भ में अत्यावश्यक परिचर्चा की गई। इस अवसर पर खदान मजदूर संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी. दिल्ली राव, सचिव महेन्द्र कुमार, राजेंद्र यादव, बसंत जांगड़े, नरेंद्र साहू उपस्थित थे।