किरंदुल नगरपालिका के वार्ड क्र 5 मे गजराजकैंप से बाजार जाने वाले मार्ग को कई लोगो के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर मकान दुकान निर्माण किया जा रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्ग किनारे पानी निकासी के लिऐ बने नाली को भी बंद कर अतिक्रमण कर मकान दुकान निर्माण कराया जा रहा है जिसके कारण मार्ग सकरा हो गया है
किरंदुल नगर के कई वार्डो मे देखा गया है की लोग नालियों को भी नहीं छोड़ रहे है यहाँ तक की कई लोगो ने तो नालियों मे होने शौचालय के सीवर पाइप लाइन को भी नालियों मे जोड़ रखा है इन नालियों को नगरपालिका के सफाई कर्मचारी सफाई के लिऐ जाते है तो गन्दगी देख कर नालियों की करने मे अश्मर्थ होते है
देखा जा रहा है की किरंदुल मे नालियों के अवैध अतिक्रमण के कारण जून मे आये बाढ़ भी बढ़ा कारण है लोगो ने नाली को अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण बारिश और रोजाना पानी नाली से बाहर बह रहा है
क्या नगरपालिका के अधिकारियो और जनप्रतिनिधि को इन सब की जानकारी नहीं या देखना नहीं चाहते