बी टी ओ ऐ के पत्र पर नगरपालिका कि कारवाही रोड हुआ खाली पर गौरौ पथ पर सवालिया निशान कब हटेंगे रोड मे खड़ी हादशों भरी 4 चक्का से 14 चक्का वाहनें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*दंतेवाड़ा जिला कि चर्चित बैलाडीला ट्रक ऑनर असोसिएशन किरंदुल के द्वारा नगरपालिका किरंदुल को पत्र लिख कर शिकायत कि गयी थी कि किरंदुल का बाजार मुख्य मार्ग मे लगता है जिसके कारण हमारी वाहनों को चलने मे दिकत होती है और कभी कोई हदषा होगा तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होंगी*

जिसके बाद नगरपालिका के द्वारा मुख्य मार्ग मे लग रहे बाजार को खाली कराया गया है

 

वही किरंदुल का गौरव पथ कोड़ेनेर से ले कर बस स्टैंड तक दोनों ओर बैलाडीला ट्रक ऑनर असोसिएशन कि ट्रेके खड़े रहती है जिस से कई बड़े हादसे भी हो गये है और आगामी दिनों मे कभी भी कोई जानमाल का नुकशान हो सकता है

क्या बी टी ओ ऐ को इन ट्रकों को मुख्य मार्ग से हटा कर कही व्यवस्थित करने कि जरूयत महसूस नहीं होती क्या लोगो कि जानमाल कि कोई चिंता नहीं सिर्फ अपने चलने के रास्ते से मतलब रखती है और एन एम डी सी से ट्रकों के लिऐ लौह अयस्क ट्रांसपोर्ट कि मांग पर ही ध्यान केंद्रित रखती है

नगरपालिका मुख्य अधिकारी से जनता का सवाल कि क्या सिर्फ बाजार मे लग रहे दुकानों व आस पास से सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री बेचने आने वाले ग्रामीणों से ही अवैध अतिक्रमण था क्या गौरव पथ नगरपालिका के अध्यक्ष पार्षद जनप्रतिनिधि व नगरपालिका अधिकारियो को नजर नहीं आया कई तो ऐसे भी 10 चक्का वाहन है जिनकी चक्का मे हवा भी नहीं है कई महीनों से गौरव पथ को अतिक्रमण कर रखे है ऐसे वाहनों पर कारवाही क्यों नहीं ऐसे वाहनों के मालिकों पर कारवाही क्यों नहीं पूछती है किरंदुल कि भोली भाली जनता क्या सिर्फ व्यापारियों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था जिस से कभी भी कोई बढ़ा हादशा हो सकता था

आखिर कब तक किरंदुल और बचेली के मुख्य मार्ग मे खड़े इन भरी वाहनों से किरंदुल और बचेली कि जनता को छुटकारा मिलेगा या कोई बढ़ा हादसा होने के बाद कुम्भकरण कि नींद से जगगी नगरपालिका व जिला प्रशासन

जब हम मे नगरपालिका मुख्य अधिकारी से इस विषय पर चर्चा कि तो शशि भूषण महापात्र ने बताया कि बी टी ओ ऐ से बैठक हुई है जिसमे हमारे द्वारा बी टी ओ ऐ को कहा गया है कि वाहनों को खड़े करने के लिऐ जगह कि तलाश करें नहीं तो नगरपालिका द्वारा जल्दी ही कोई कारवाही कि जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप स्वयं कि होंगी

बी टी ओ ऐ के द्वारा वही पुना जगह का रोना रोया गया

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles