5 वर्ष की गहरी कुम्भकरण की निंद्रा के बाद पार्षद वार्ड क्र 6 को अंतिम दिन मे कर्मचारी की चिंता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ की सब से धनी और चर्चित नगरपालिका परिषद किरंदुल मे 4.01.2025 को अनोखी कहानी देखने को मिला नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों का कार्यकाल ख़तम होने के चंद घंटे पहले कर्मचारियों की चिंता

नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय की धर्म पत्नी श्रीमती राजेन्द्र मृणाल राय 5 वर्षो से सोये गहरी कुंभकारणी निंद्रा से जाग गयी है और 5 वर्ष तक नगरपालिका मे कार्य कर रहे  नगरपालिका परिषद् किरंदुल के प्लेसमेंट, कमांडो,MCC, NMDC, स्वच्छता स्टॉफ ने मिलकर दिनांक 02/01/2025 को कलेक्टर दन्तेवाड़ा से मिलकर BIOM कॉम्प्लेक्स डिपॉजिट 14 किरंदुल में OPD की सुविधा के लाभ मिलने संबंधी आवेदन प्रस्तुत कराई है 

नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों का चंद घंटे का समय सेस रह गया था कार्यालय समाप्ति के लिऐ ऐसे समय मे इन मजदूरों की याद आना वोट की राजनीती और लेवरो के शोषण को दर्शाता है की 5 वर्ष तक सफाई कर्मियों को अनदेखा किया गया उसके बाद अब अंतिम कुछ घंटे बचें है

ऐसे चंद घंटे मे सफाई कर्मचारी और सभी mcc, nmdc प्लेसमेंट कर्मचारियों के लिऐ अस्पताल का याद आना समझ से परे है

इनका कहना है कि OPD में सामान्य श्रेणी के लोगों को OPD पर्ची 10/ से लेकर रक्त परीक्षण, ईसीजी, एक्सरे इत्यादि का बिल जमा करने से ही चिकित्सा होती है फिर दवाई बाहर से क्रय करना पड़ता है

पत्राचार किया गया किन्तु जो आज के तारीख में हो रहा है धरना वो तो नही हुआ।

अगर 5 वर्षों में ये होता तो शायद कर्मचारियों को फायदा हो सकता था।

पत्राचार मे अंकित तारिक

28.8.2018

21.2.2018

25.4.2018

उसके बाद 12.09.2024 को नगरपालिका मे प्रस्ताव पारित किया जाता है

25.4.2018 को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष थे उसके12.9.2024 को प्रस्तुत किया गया है

इस से बिच अगर धरन और पत्राचार किया गया होता तो आज तक कर्मचारी के हित मे फैसला हो सकता था

वही ये भी देखने को मिला है की नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा कुछ वार्डो मे घूम घूम कर पानी और बिजली के लिऐ कुछ दिनों से वार्डो का भ्रमण कर गाली गाली लाइट के खम्बे और नल लगाए जा रहे है

ये सब नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों को बिदाई के चंद दिनों और चंद घंटे पहले कैसे याद आ गयी किरंदुल की जनता सब जानती है और समझ रही है कार्यालय सममती के समय पार्षदों ने अपने अपने वार्डो मे पार्षद मद से बर्तन कुर्सी चटाई व अन्य सामग्री वार्ड की समितियों को अंतिम माह मे प्रदान किया गया है

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles