छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव में आरक्षण तय होने के बाद किरंदुल महिला अनारक्षित से महिलाओ मे खुशी कि लहर देखने को मिल रहा है वही पुरुष उमीदवार मे मायूसी छा गयी है
किरंदुल नगरपालिका चुनाव नजदीक आते ही नगर के पुरुष उमीदवार अपने अपने तरीके से सभी वार्डो मे चहल कदमी करने लगे थे कुछ उमीदवार तो लोगो से आशीर्वाद भी मांगने लगे थे परन्तु आरक्षण मे महिला तय होने से सभी मे मायूसी छा गयी
वही महिलाओ मे खुशी कि लहर दौड़ गयी है पहले महिलाओ मे मायूसी थी कि पुरुष के होते हम महिलाओ को पार्टी से चुनावी टिकिट नहीं मिलेगा और सभी महिलाये अपने अपने पार्टी मे पार्षद के लिऐ दवा किये हुऐ थे अब सभी अध्यक्ष पद कि महिलाये दावा करने कि तैयारी करने लगी है
अब देखना होगा कि सत्ता धारी भा ज पा और विपक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस और सी पी आई अध्यक्ष पद के लिऐ पार्टी मे कार्य कर रहे कार्यकर्ता को ही टिकिट देगी या पैराशूट से उमीदवार उतरेगी और चुनाव मे अपना दबदबा बनाने के लिऐ पुरजोर कोशिस करेगी
जैसा कि देखने को मिल रहा था कि किरंदुल पालिका चुनाव मे भा ज पा से प्रवल दावेदार शैलेंद्र सिंह, जैदीप माकन, धर्मपाल मिश्रा, मनोज छालीवाल, वही कांग्रेस से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय, अमृत टंडन बबलू सीधीक़ी, वही सी पी आई से के साजी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऐ अनिल राजी मोल वही कई ऐसे निर्दलीय उमीदवार तैयार थे
अब देखना होगा कि महिला आरक्षित होने के बाद सभी राजनितिक पार्टियों मे किन महिला उमीदवार को अपना प्रत्याशी घोषित करेगी या चुनाव जितने के लिऐ पार्टी के बाहर से भी उमीदवार को नया चेहरा जनता के सामने परोसने का काम करंगी