तुम मुझे वोट दो मै तुम्हे बिजली पानी दूंगा किरंदुल वार्ड क्र 5 व 6

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*किरंदुल मे नगरीय निकाय चुनाव आते ही एक अजीब वाक्या देखने को मिला है*

 

नेता जी सुबास चंद्र बोस कि तर्ज पर किरंदुल नगरपालिका चुनाव के समीप आते ही वार्ड क्र 6 कि पूर्व पार्षद श्रीमती राजेन्द्र मृणाल राय और नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मृणाल राय को वार्ड वासियो कि याद आयी कि वार्ड मे बिजली और पानी नहीं है

नगरपालिका चुनाव मे ये मांग हो सकती है आम जनता से कि देखो मेरे द्वारा पानी के लिऐ गलियों मे पाइप तो बिछा दिया गया है बिजली के खम्बे लगा दिये गये है अब मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है तो नलों मे पानी आने के लिऐ और खम्बो मे बिजली लगाने के लिऐ ( *तुम मुझे वोट दो मै तुम्हे बिजली पानी दूंगी*) देखने को मिल सकता है

किरंदुल वार्ड क्र 6 और 5 कि हर गलियों को पानी का पाइप बिछाने और एन एम डी सी के द्वारा 24 घंटे पानी कि सुविधा देने के नाम से कुछ दिनों पहले इस तरह खुदाई कि गयी कि गलियों मे चलना मुश्किल हो गया या ये भी कहना गलत नहीं होगा कि अपने रिस्तेदार को काम दिला कर फ़ायदा पहुंचने कि नियत से पार्षद मद का उपयोग कर गलियों मे पानी का पाइप बिछाया गया है

इस पाइप लाइन को बिछाने के लिऐ किरंदुल का गौरव पथ कि भी खुदाई कि गयी है और इस बात कि खबर नगरपालिका मुख्य अधिकारी कि गैरहाजरी मे जब को किरंदुल से बाहर पालिका के कार्य से रायपुर गये हुऐ थे इस बिच *बिना किसी अनुमति के मुख्य मार्ग कि खुदाई कि गयी* कोई आम नागरिक को पानी के लिऐ पाइप लगाना है और मुख्य मार्ग कि खुदाई करनी है तो जिला लोक निर्माण विभाग दंतेवाड़ा कार्यालय के चक्कर काट के 25000 राशि जमा कर के अनुमति लेनी होती है परन्तु किरंदुल नगरपालिका द्वारा मुख्य मार्ग कि खुदाई के लिऐ अनुमति कि भी आवश्यकता नहीं हुई

 

*किरंदुल वार्ड क्र 6 मे पानी और गलियों मे बिजली के परेशानी सालों से है तो इन महोदया को कार्यकाल समाप्ति कि अंतिम कुछ दिनों पहले कुछ घंटे पहले या कुछ छनों पहले ही वार्ड वासियो कि याद कैसे आई ये भी एक चिंता का विषय है अब तक नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मृणाल राय और उनकी पत्नी वार्ड कि पार्षद क्र 6 श्रीमती राजेन्द्र मृणाल राय कुंभकरण कि नींद मे सोय हुऐ थे*

 

वही एन एम डी सी के अधिकारी कि माने तो जो पाइप लाइन बिछाया गया है उसमे पानी का कनेक्शन कब तक दे सकते है इसकी कोई जानकारी नहीं जब हमारे पाइप लाइन मे कोई परेशानी होंगी हम सटडाउन लेंगे तब हम कनेक्शन दंगे जिसमे 2 महीना या 1 वर्ष का समय भी लग सकता है

अब वार्ड वासियो को इंतजार है कि 1 वर्ष के अंदर गाली कि कंक्रीट सडक को मरमत कराया गया था को तोड़ कर पानी के लिऐ पाइप लाइन और कुछ जगह पर बिजली के खाली खम्बे तो लगा दिये है परन्तु पानी और बिजली क्या वोट देने के बाद आएगा या पहले चुनाव से पहले जैसा भी हो कुम्भकरण कि नींद से तो जाग गये है चुनाव पास आते ही

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles