एन एम डी सी किरंदुल परियोजना मे आज सुबह काम पर आ रहे ठेका श्रमिक को सी आई एस एफ जवान के द्वारा गेट पास मांगे जाने पर गेट पास नहीं होने पे सी आई एस एफ जवान ने मजदूर पर उठाया हाथ और की मार पिट मजदूर के हाथ मे आई चोट
इंटक और एस के एम एस श्रमिक संघ के पदाधिकारी और एन एम डी सी कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने मौक़े पर किया काम बंद
मौक़े पर आये एन एम डी सी परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक आ कर सभी को समझेंने की नाकाम कोशिस सभी अड़े काम बंद पर
सी आई एस एफ के जवान पर तत्काल कारवाही की मांग सी आई एस एफ के कमांडेंट ने मौक़े पर आ कर कहा कारवाही की जाएगी
परन्तु श्रमिक संघ और लेबर मानने को तैयार नहीं अड़े है तत्काल कारवाही पर
रवीश तिवारी प्रशांत ठाकुर इंटक
नरसिम्हा रेड्डी अमित दीक्षित प्रदीप नामदेव मौक़े पर मौजूद