दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल मे छठ महा पर्व की संध्या पर डूबते हुऐ सूर्य देव को दिया जा रहा अर्क मान्यताओ के अनुसार 3 दिन पूर्व से नहाई खाई खरना किया जाता है व्रत धारी 36 घंटो का निर्जला व्रत रखा जाता है डूबते सूरज को संध्या अर्क देने के बाद उगते सूरज को अर्क देने के उपरांत व्रत तोड़ा जाता है
कल सुबह 5 बजे सूरज उगने से पहले लोग छठ घाट आ कर ठन्डे पानी मे उगते सूर्य देव को अर्क दे कर व्रत तोड़ेंगे