*किरंदुल वार्ड क्र 6 नाली मे डाला जा रहा है गोबर कचरा लोगो को और राहगीरों का रहना चलना हुआ मुश्किल*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

किरंदुल वार्ड क्र 6 के धनंजय अपने घर मे पशु पाल रखा है वार्ड के बिचौबीच घर होने से गाय के गोबरऔर कचरा को घर के सामने बनी नाली मे ही डाल दिया जाता है

जिस से नाली मे पूरा गोबर भरा रहता है आसपास लोगो की घरे है नाली मे गोबर के कारण बदबू अति है और लोगो का रहना मुश्किल हो रहा है

बात यही तक नहीं है गोबर नाली मे भरने के कारण रास्ते से बहने लगा है राहगीरों को भी अब इस रास्ते से चलना मुश्किल होने लगा है

वही आप को बता दे इस वार्ड की पार्षद श्रीमती राजेन्द्र मृणाल राय है जो की जानकारी के अनुसार धनंजय की रिस्तेदार है

रिस्तेदार होने के कारण धनंजय को इस बातो से कोई फर्क नहीं पड़ता की गोबर नाली मे बहे या रास्ते मे क्यों की ना ही पार्षद कुछ बोलेगी ना ही पार्षद के पति जो की नगरपालिका अध्यक्ष है और ना ही नगरपालिका के कोई अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे

अब ऐसे मे वार्ड वासी कहा जाये किस से अपनी परेशनी का समाधान की गुहार लगाते

लोगो की माने तो वार्ड पार्षद कोड़ेनेर पंचायत मे 2 किलोमीटर दूर रहती है जिस से उनको कोई मतलब नहीं की वार्ड मे लोग कैसे रह रहे है

अब देखना होगा की क्या नगरपालिका मुख्य अधकारी इस मामले मे कोई संज्ञान लेंगे या ऐसे ही वार्ड वासियो को रिस्तेदारी से परेशान होते रहना होगा

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles