29 और 30 दिसंबर 2024 बालाजी विद्या मंदिर रायपुर के सभागार हाल में नेशनल कराटे एवं मैक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया
कराटे संस्था के राष्ट्रीय चेयरमैन साउथ इंडिया एवं बॉलीवुड के सुपरस्टार फिल्म स्टार डॉ सुमन तलवार जी की एवं योगेश अग्रवाल रायपुर भ्राता बृजमोहन अग्रवाल अन्य बहु प्रतिष्ठित गणमान्य की उपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न हुई प्रतियोगिता में सफल निर्णायक की भूमिका अदा करने के लिए किरंदुल मार्शल आर्ट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक परवल मंडल को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में किरंदुल के खिलाड़ियों ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की यह पहला मौका है जब किरंदुल के किसी खिलाड़ी ने कराटे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता अर्जित की भाग लेने गए पांच खिलाड़ियों में चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक और एक खिलाड़ी रजत पदक एवं अन्य स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दो-दो पदक हासिल किया
जिनमे स्वर्णिम राय , नभया सिनहा , द्वितीय कृष्णा साहू सार्थक मंडल आयशा बुल्गारिन जो की किरंदुल दंतेवाडा जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव की बात है खिलाड़ियों की इस गौरवान्वित किए जाने वाले उपलब्धि के लिए संस्था के वरिष्ठ साथी एवं पदाधिकारी गणो ने अ अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी है