मटेल माइनिंस वर्क यूनियन का वार्षिक परिवार मिलन समाहरोह व कवि सम्मेलन मनाया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन इंटक किरंदुल के तत्वावधान में NMDC परियोजना किरंदुल के बी आई ओ पी हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया

 

नव वर्ष पारिवारिक मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक सम्माननीय श्री संजीव साही जी , प्रेरणा महिला समिति के अध्यक्षा एवं विशिष्ट अतिथि सम्माननीया श्री मती मंजु साही जी , मुख्य महाप्रबंधक वर्कर्स एवं विशिष्ट अतिथि सम्माननीय श्री किशन आहुजा जी , महाप्रबंधक उत्पादन एवं विशिष्ट अतिथि सम्माननीय श्री राज कुमार जी , महाप्रबंधक विधुत सम्माननीय श्री सुब्रमण्यम साहब , महाप्रबंधक माइनिंग सम्माननीय श्री एस के कोचर जी , उप महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं विशिष्ट अतिथि सम्माननीय श्री बी के माधव जी सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, इंटक के राष्ट्रीय सचिव , छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक के सेक्रेटरी जनरल एवं मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन बचेली के सचिव एवं विशिष्ट अतिथि सम्माननीय श्री आशीष यादव जी , SKMS एटक यूनियन किरंदुल के संयुक्त सचिव सम्माननीय श्री प्रदीप नामदेव जी , आसे्लर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक आदरणीय श्री तेज प्रकाश जी , किरंदुल थाना के टी आई आदरणीय श्री पी आर‌ साहू जी, मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन इंटक किरंदुल के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार कश्यप जी , सचिव श्री ए के सिंह जी, MMWU इंटक यूनियन किरंदुल के सम्माननीय फाउंडर मेंबर्स, किरंदुल के पत्रकार संघ के अध्यक्ष , सचिव, पदाधिकारी, किरंदुल के समाज सेवक, ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष ,सचिव , पार्षद, व्यापारी संघ किरंदुल के अध्यक्ष , सचिव , पदाधिकारी, नगर के विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, समितियों के अध्यक्ष सचिव, गणमान्यजन की गरिमामय उपस्थिति के साथ साथ छत्तीसगढ़ के जाने-माने प्रबुद्ध हास्य कवि सम्माननीय श्री अमित दुबे जी , सम्माननीय श्री हीरामणि वैष्णव जी, कवयत्री प्रियंका मिश्रा जी एवं इंटक यूनियन किरंदुल समस्त पदाधिकारी, सदस्य एवं परिवार के सदस्यों एवं नगर परिवार की गरिमा मय उपस्थिति रही ‌।

 

इस पारिवारिक मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन मंच से इंटक यूनियन के सचिव ने स्वागत उद्बोधन की कड़ी में उपस्थित अतिथियों एवं जनसमुदाय तथा यूनियन सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों को नव वर्ष की बधाई शुभकामनाएं देते हुए आयोजन में उपस्थिति के लिए सादर अभिनन्दन किये तथा कार्यक्रम को सफल करने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी की गरिमामय उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किये । साथ ही साथ यूनियन के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों से मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन इंटक किरंदुल के फाउंडर मेंबर्स आदरणीय श्री जी डब्ल्यू राम जी सपत्नीक , आदरणीय श्री मुरली चिंचोलकर जी , आदरणीय श्री डी आर यादव जी, आदरणीय श्री एस के बारले जी , आदरणीय श्री जफर अली जी को यूनियन का मोमेंटो , गांधी टोपी, तिरंगा गमछा, आदि से सम्मानित किया गया, साथ साथ ही साथ नगर परिवार के बीच सेवाभावी क्षेत्रों में निःस्वार्थ सेवा देने वाले समाज सेवकों आदरणीय श्री शरद कुमार पत्रों जी ,श्री प्रवेश कुमार जोशी जी, श्री शिव चंद्र वर्मा जी, श्री सुरेंद्र नायर जी, श्री अमृत सिंह जी ,श्री रघु रामा राव जी , पुलिस पुलिस थाना किरंदुल के सम्माननीय थाना निरीक्षक श्री पी आर साहू जी किरंदुल नगर पालिका के आदरणीय सीएमओ साहब, आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक आदरणीय श्री तेज प्रकाश जी, किरंदुल एनएमडीसी प्रबंधन के कार्मिक विभाग के उप महाप्रबंधक आदरणीय श्री बीके माधव जी परियोजना अस्पताल किरंदुल के सम्माननीय CMO साहब , सिविल विभाग के उपमहाप्रबंधक आदरणीय श्री टी एस रामनाथ जी आदि को यूनियन का मोमेंटो , गांधी टोपी, तिरंगा गमछा से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में नगर के सेवाभावी अनेकों इलैक्ट्रानिक्स मिडिया के पत्रकार , संवाददाताओं, एवं पत्रकार संघ के अध्यक्ष सचिव पदाधिकारी श्री आजाद सक्सेना जी , श्री राजेंद्र सक्सेना जी, श्री विप्लव मलिक जी ,श्री धीरज माकन जी ,श्री रामकृष्ण बैरागी जी, श्री शेखर दत्ता जी, श्री अरुण शर्मा जी ,श्री किशोर रामटेक जी , दिलीप सिंह जी, संजू दास जी , चंचल देवांगन जी, गुड्डू सिद्दीकी जी, एस एच. अजहर जी, श्रीमती सुनीता साहू जी आदि पत्रकारिता के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करने के लिए यूनियन मोमेंटो, गांधी टोपी, तिरंगा गमछा से सम्मानित किया गया । मेटल मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक किरंदुल से सेवा नृत्य हुए दो साथी श्री बसंत मिश्रा जी और श्री संजय श्रीवास्तव जी को भी सेवानिवृत्ति की मंगलकामनाएं एवं बधाई देते हुए यूनियन मोमेंटो,शाल , उपहार से सम्मानित किया गया।

 

कवि सम्मेलन के साथ साथ पारिवारिक मिलन समारोह में रात्रि प्रितिभोज की भी अच्छी व्यवस्था रही जिसमें इंटक यूनियन परिवार के साथ साथ नगर परिवार भी सम्मिलित हुए ,सभी उपस्थित जनसमुदाय ने आयोजित कार्यक्रम की बहुत तारीफ किये ।

 

मुख्य महाप्रबंधक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री संजीव शाही जी ने अपने उद्बोधन में नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इंटक यूनियन के द्वारा किए जा रहे नव वर्ष पारिवारिक मिलन समारोह और कवि सम्मेलन के लिए यूनियन को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आयोजन के लिए भूरि भूरि प्रशंसा किये,और आमंत्रण तथा सफल आयोजन के लिए इंटक यूनियन को धन्यवाद दिये।कर्यक्रम का संचालन श्री बी एल तारम जी ,श्री दिनेश साहू जी,श्री त्रिलोक बांधे जी ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles