- नागार्जुन बुद्ध विहार किरंदुल मे आज वर्षावस का समापन किया गया
किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नागार्जुन बुद्ध विहार मे 3 महीने से चल रहे वर्षावस का आज समापन किया
गया जिसमे जगदलपुर से भंते जी का आगमन हुआ था
ससमाज के द्वारा भंते जी को अस्ट दान और चिवर दान किया गया बच्चो के द्वारा सामाजिक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।सभी उपासक एवम उपासिकाओ ने भगवान बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलने के प्रेरीत करते हुए अपने एवम् अपने परिवार के लिए मंगल कामना की गई।