किरंदुल जितेंद्र गुप्ता विधायक प्रतिनिधि पर लगे आरोप निराधार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जितेन्द्र गुप्ता विधायक प्रतिनिधि किरंदुल पर लगाए गए आरोप निराधार।

किशोर कुमार रामटेके

किरंदुल: जितेन्द्र गुप्ता विधायक प्रतिनिधि पर लगाए आरोप कि उन्होंने दंबगई कर एक विधवा के मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है।

उक्त आरोप की सत्यता की जांच करने जब हमारी पत्रकार टीम ने सक्षम अधिकारी एवं मकान के स्वामी से बात किया तो यह आधारहीन आरोप का खुलासा हुआ।

जिसमे कब्जा किए मकान का सर्वप्रथम स्वामी किरंदुल नगर के प्रसिद्ध टेंट व्यवसायी जो जो मथाई के नाम पर किरंदुल नगर पालिका के डिमांड पंजी में नाम अंकित पाया गया। तत्पश्चात जो जो मथाई ने सन 2007 में उक्त मकान/गोदाम को श्री मती श्याम कुंवर रामटेके पति श्री किशोर कुमार रामटेके को संपूर्ण टेंट के समान के साथ मकान/गोदाम को विक्रय कर दिया।

श्रीमती श्याम कुंवर रामटेके के द्वारा सन 2015 में उक्त मकान/गोदाम को आपसी सम्बन्धों के आधार पर श्रीमती सीमा गोयल के पति स्व. अनील कुमार गोयल को बिना किसी किराए के पशु आहार रखने हेतु गोदाम के रूप में दिया गया। परन्तु स्व. अनील कुमार गोयल ने छल करते हुए। उक्त गोदाम को अपने रसूख एवं धन के बल पर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली नगर पालिका परिषद किरंदुल से अनैतिक तरीके से अर्थात रिश्वत दे कर श्रीमती श्याम कुंवर रामटेके का गोदाम हड़प कर अपने भाई श्री राजीव गोयल (टीन्डू) के नाम सन 2016 में बिना किसी क्रय विक्रय दस्तावेज के करवा दिया। नगर पालिका परिषद ने उक्त सम्बन्ध सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत यह लिखित एवं सत्यापित प्रति दिया कि पालिका की सर्वे दल को सर्वे में राजीव गोयल द्वारा रहते पाया गया जिसके आधार पर राजीव गोयल उक्त गोदाम/मकान को अपने नाम अंकित करा लिया। इस प्रकार का तथ्य हीन प्रमाण प्रस्तुत किया गया । मतलब कि कोई भी किसी के मकान में रहे निकाय सर्वे दल को मात्र यह बोल देने से वह मकान उस व्यक्ति के नाम अंकित जाता हैं। इस प्रकार स्व.अनील कुमार गोयल द्वारा भ्रष्ट नगर पालिका कर्मचारियों का फायदा उठाते हुए। उसने अपने भाई से भी छल करते हुए। दूसरी बार पूर्व की प्रक्रिया अपनाते हुए मात्र एक आवेदन पर जो प्राथी श्रीमती सीमा गोयल के नाम बिना किसी सहमति पत्र के आधार सन 2020 में एक बार फिर अनैतिक तरीके अपनाकर निकाय कर्मचारियों को रिश्वत देकर उक्त गोदाम स्व.अनील कुमार गोयल ने अपनी पत्नी के नाम करवा दिया। अतः उपरोक्त गोदाम/मकान के नाम स्थानांतरण की प्रक्रिया में स्थानीय प्रशासन के नियमों को ताक में रख कर छल पूर्वक अनैतिक कार्य किया गया।

जब इसकी जानकारी श्री मती श्याम कुंवर रामटेके को लगी तो वह उस मकान/गोदाम में रह रहे व्यक्ति जो कि अनैतिक कार्यों में माहिर स्व. अनील कुमार गोयल ने उस व्यक्ति से जिसका घर निमार्ण कार्य चल रहा था उससे लेकर अस्थाई तौर पर उक्त गोदाम/मकान को सौंप दिया। उसी काल अवधि में रेल के डिब्बे से कट कर अनील कुमार गोयल की मृत्यु हो गई। गोयल की मृत्यु के एक माह पश्चात श्री मती सीमा गोयल ने मकान खाली करना चाहा तो उस व्यक्ति ने अपना पैसा मांगा जिसे श्री मती सीमा गोयल द्वारा नहीं दिया गया। तत्पश्चात उक्त मकान असली गृह स्वामिनी ने उस व्यक्ति का वर्तमान में विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र गुप्ता से लेकर दे दिया। और उस मकान/गोदाम को अपने कब्जे में लेकर कुछ दिनों बाद जितेन्द्र गुप्ता को सौंप दिया। परंतु कुछ माह बीतने पर श्रीमती श्याम कुंवर रामटेके को पैसे की अत्यधिक आवश्यकता होने पर उक्त गोदाम/मकान को विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र गुप्ता की पत्नी श्रीमती पूनम गुप्ता को उन्होंने अपनी स्वेच्छानुसार विक्रय कर दिया।

उक्त गोदाम/मकान में लगभग चौदह माह से विधायक प्रतिनिधि अपने परिवार के साथ निवासरत है।

उपरोक्त मामले के बारे में नगर पालिका परिषद किरंदुल के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री शशि भूषण महापात्र से इसकी जानकारी ली तो बताया की बिना किसी खीरीदी बिक्री दस्तावेज के सम्पति समेकित कर नहीं काटा जा सकता है

अतः उपरोक्त नगरीय निकाय के सक्षम अधिकारी से जानकारी के आधार पर जितेन्द्र गुप्ता विधायक प्रतिनिधि किरंदुल पर लगाए गए सारे आरोप गलत एवं मिथ्या साबित होते है यह सिर्फ आगामी निकाय चुनाव मे भाजपा को बदनाम करने की तथा वोट बैंक की राजनीति पाने की विरोधियों की घोर साजिश है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles