दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगरपालिका की नाकामी को दर्शाता सडक मे लगा बाजार और सडक से चलने वाली गाड़ियों के लिऐ स्टॉपर लगा कर सडक बंद
किशोर कुमार रामटेके
छत्तीसगढ़ के सब से धनी कहा जाने वाला दंतेवाड़ा जिले का नगरपालिका किरंदुल आये दिन कोई ना कोई नये कारनामा की वज़ह से सुर्खियों मे रहता है
ताजा मामला है बाजार का मेन रोड मे लगने से जुडा हुआ है बाजार को मेन रोड मे लगाया जा रहा है और रोड से चलने वाली छोटी बड़ी भरी वाहनों को स्टॉपर लगा कर पुरे दिन के लिऐ रोड को बंद कर दिया जाता है
खबरों मे दिखाए जाने और कलेक्टर से शिकायत के बाद पूर्व मे नगरपालिका मुख्य अधकारी के पद पर रहे बनसी लाल नुरुटी और तहसीलदार महेश कश्यप ने बाजार और अवैध अतिक्रमण को खाली करा कर बाजार को बाजार के व्यवस्थित कराया था उनके स्थात्रण के बाद वर्तमान मे नगरपालिका मुख्य अधिकारी शशि भूषण महापत्र की नाकामी ही बोली जा सकती है की व्यवस्थित बाजार को मेन रोड मे फिर से ले आये कलेक्टर से की शिकायत के बाद रोड खाली करने के आदेश मे भी कोई फर्क नहीं पड़ा
ऐसा लगता है मानो नगरपालिका कुम्भकरण के गहरी निंद्रा मे है
मुख्य रोड होने के कारण कभी भी कोई बढ़ा हादशा हो सकता है
जिसका जवाबदारी किसकी होंगी
क्या नगरपालिका के अधिकारी इसकी जवाबदारी लेंगे