स्पोर्ट्स क्लब किरंदुल के तत्वाधान मे दिनांक 17/12/2024 को यू.पी भवन किरंदुल बैलाडीला मे इतहासिक पल खिलाडयो के लिए लिखा गया l
8 टीमों ने बैलाडीला प्रीमियर लीग मे भाग लिया है जिसके नाम इस प्रकार है
1- नगरपालिका किरंदुल,
2- जे के कंस्ट्रक्शन ,
3- बचेली कैपिटलस
4- बैलाडीला ट्रक ऑनरस एसोसिएशन
5 महाराज रॉयलस
6- टशन रिटर्न्स
7- यू.पी वारियर्स
8- वरुण वारियर्स
कूल 148 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा था जिसमे से टीम मालिकों ने अपने अपने टीमों के लिए कूल 120 खिलाडी खरीद लिया है l
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि mmwu intuc यूनियन के सचिव श्री ऐ के सिंह जी सदस्य श्री जीवन लाल साहू ,श्री एम के मल्लाह जी , जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री आजाद सक्सेना जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मृणाल राय जी मौजूद रहे शिरकत की और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
यह आयोजन जिला खेलों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है पूरे नगर मे हलचल है आयोजन का पहली बार इतनी बड़ी आयोजन बैलेडीला नगर मे हुआ है जो खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है l
आयोजक- स्पोर्ट्स क्लब किरंदुल
खेमेश्वर लाल साहू
विनोद सोना
भूलेश्वर लाल साहू
नागेश राव
धनी माजी
नितिन दुबे
नीरज तिवारी
सूर्या