नगरपालिका मुख्य अधिकारी एवं पुलिस थाना प्रभारी के संकल्प ने किरंदुल नगर को किया अतिक्रमण मुक्त किरंदुल के जनता कर रही तारीफ
किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा किरंदुल
किरंदुल नगर पालिका मुख्य अधिकारी शशिभूषण महापात्र और पुलिस थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू की जुगलबंदी से वर्षो से कर रखे अवैध अतिक्रमण मुख्य बाजार एवं मुख्य मार्ग को खाली करा कर अतिक्रमण मुक्त किया है
मुख्य मार्ग में लग रहे बाजार को बाजार के अंदर व्यवस्थित करने का भी काम किया है जो पूरे किरंदुल में चर्चा और तारीफ का विषय बना हुआ है आज पूरी किरंदुल की जनता जनार्दन नगरपालिका मुख्य अधिकारी शशिभूषण महापात्र और नगर नगरपालिका के पूरे कर्मचारी साथ ही पुलिस थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू और उनकी पूरी पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही दोनों की जुगलबंदी और पूरे टीम के कारण आज किरंदुल मे बाजार की व्यवस्था हो मुख्य मार्ग हो या जत ख़त खड़े बस व्यवस्था हो पूरी तरह से व्यवस्थित हो गई है जिसका पूरा श्रेय मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं पुलिस थाना प्रभारी को जाता है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है
किरंदुल के मुख्य बाजार में चौपाटी बने 8 से 10 वर्ष हो गए लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया गुपचुप और फास्ट फूड के ठेले वाले मुख्य मार्ग में अतिक्रमण कर अपना ठेले और दुकान लगा रखे थे जिसको मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा चौपाटी में व्यवस्थित कर मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया और साथ ही साथ बरसों से सन्नाटा पड़े चौपाटी मे आज दुकानों की व्यवस्था कर रौनक लौट आई
वही चौपाटी में गुपचुप ठेले व फास्ट फूड व्यवसाईयों के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से नारियल तोड़कर शुभारंभ करने को कहा इसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं थाना प्रभारी दोनों ने मिलकर नारियल तोड़कर इस चौपाटी का शुभारंभ किया वहीं कई लोगों का यह कहना है कि जिस कार्य को जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था वह कार्य थाना प्रभारी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है सालों से बंद पड़े चौपाटी को और मुख्य मार्ग के अतिक्रमण को व्यवस्थित करने के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए था आज पूरा नगर मे चर्चा का विषय बना हुआ है