दंतेवाड़ा जिले में दुर्लभ बीमारी से आठ की मौत 20 से अधिक दुर्लभ बीमारियों की चपेट में
किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा जिला कुंवाकोंडा ब्लॉक ग्रामपंचायत कुट्रेम और भाँसी मे दुर्लभ बीमारी से अब तक 8 की मौत 20 अधिक ग्रामीण इस बीमारी की चपेट मे नहीं हो रहा इलाज मजदूरों की माने तो प्रियंका इंडस्ट्रियल कंपनी मे मजदूरी करने बाद इस बीमारी की चपेट में आए
दंतेवाड़ा जिला कुंवाकोंडा ब्लॉक के कुट्रेम के आसपास के और भाँसी के कुछ मजदूर हैदराबाद प्रियंका इंडस्ट्रियल कंपनी मे मजदूरी करने गये थे
प्रियंका इंडस्ट्रियल मे जितने भी मजदूर मजदूरी करने गये थे या जाते है सभी को एक अजीब से बीमारी कुछ ही महीनों मे घेर लेती है और इनकी मौत हो जाती है
वही इन मजदूरों की आपबीती बताया जा रहा है की इनको डॉक्टरों के द्वारा टीवी होना बताया जाता है पर इनका इलाज नहीं हो पाता अब तक ग्रामपंचायत कुट्रेम मे 4 की मौत हो गयी है और ग्रामपंचायत भाँसी के एक मजदूरों की मौत हो चुकी है
ग्रामपंचायत कुट्रेम के मृत मजदूर 1 भीमा पिता जोगा
नंदा पिता हुर्रा 3 लिंगे पिता हिडमा 4 सोनी पिता हुर्रा
भाँसी ग्रामपंचायत 1 राजकुमार व अन्य
ग्रामपंचायत कुट्रेम के 2 मजदूर अभी किरंदुल के एन एम डी सी के परियोजना अस्पताल मे भर्ती है इनको भी डॉक्टर के द्वारा टीवी होना ही बताया जा रहा है इनकी भी हालात सही नहीं है
वही भाँसी ग्रामपंचायत के कुछ मजदूर अलग अलग अस्पताल मे अपना इलाज करा रहे है परन्तु इनकी हालात मे कोई सुधार नहीं
सवाल यह है कि प्रियंका इंडस्ट्रियल मे ऐसा क्या है जो भी मजदूर इस कंपनी मे मजदूरी करने जा रहे है गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाते है और इनकी मौत भी हो रही है
आप को बाता दे की प्रियंका इंडस्ट्रियल मे इन मजदूरों से किसी पाउडर का काम कराया जाता है और इन मजदूरों को किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण नहीं उपयोग कराया जा रहा है जिसके कारण इन मजदूरों के शरीर मे ये पाउडर अंदर प्रवेश कर जाता है और ये केमिकल युक्त पाउडर से इन मजदूरों को दुर्लभ बीमारियां हो रही है
- अब आप समझ सकते है की ऐसे ख़तरनाक प्रियंका इंडस्ट्रियल कंपनी पर के द्वारा इस तरह भोलेभाले आदिवासी मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर मानव हत्या किया जा रहा है प्रियंका इंडस्ट्रियल को अमला कोई कारवाही कर लोगो की जान से हो रहे खिलवाड़ को रोक पाएगी या ये मौत का खेल ऐसे ही निरंतर चलता रहेगा