17 नवम्बर को संगिनी महिला समिति के तत्त्वधान में दीपावली मिलन समारोह और रानी लक्ष्मी बाई जयंती को धूम धाम से छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति के भवन में मनाया गया ।
लक्ष्मी माता की आरती पूजन के उपरांत रानी लक्ष्मी बाई की जीवन गाथा को याद कर विभिन्न पकवानों का आनंद ले कर के पटाखों फोड़ कर बड़े धूम धाम से मनाया गया।
संरक्षक प्रतिमा पाल ,अध्यक्ष शीला साहू,सचिव सत्या राय,कोषाध्यक्ष मीनाक्षी देशमुख और सह कोषाध्यक्ष राजेश्वरी साहू ने सभी सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी l