आदिवासी महिलाओं से गैर आदिवासी समाज के लोगों द्वारा विवाह कर पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों में चुनाव लड़ाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज गीदम के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
दंतेवाड़ा/गीदम: सर्व आदिवासी समाज गीदम के अध्यक्ष जितेंद्र वेट्टी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में जहां पेशा अधिनियम लागू है, आदिवासी महिलाओं से गैर आदिवासी समाज के लोग विवाह करके उनका इस्तेमाल चुनाव लड़वाने, सरकारी नौकरियों का लाभ लेने और अन्य अधिकारों का हनन करने की शिकायत की गई है।
सर्व आदिवासी समाज गीदम के अध्यक्ष जितेंद्र वेट्टी ने कहा कि यह कृत्य आदिवासी समाज की महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि सर्व आदिवासी समाज ने इससे पहले एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा था और अब इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है। श्री वेट्टी ने आगे कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनावों में अनुसूचित जनजाति के आरक्षित सीटों पर उन महिलाओं को चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध होना चाहिए, जिनकी शादी गैर आदिवासी समाज के लोगों से हुई है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस विषय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो आगामी दिनों में ग्राम सभाओं के माध्यम से समाज विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।