दंतेवाड़ा जिला का कोड़ेनेर ग्रामपंचायत किरंदुल क़स्बा से लगा हुआ है उसके बाद भी ग्रामपंचायत कोड़ेनेर के तालाब पारा मे लगभग हफ्ते भर से नलों मे पानी की एक बून्द नहीं दिवाली का समय है लोगो को घरों की साफ सफाई और लिपाई पोताई मे बिना पानी के कैसे करें
ग्रामीणों ने बताया की 1 हफ्ता हो गया पानी नहीं आ रहा है लोगो को बून्द बून्द के लिऐ तराशना पड़ रहा है
आज की स्थिति तो ऐसी है की सभी लोग चंदा इकट्ठा कर के पानी के लिऐ कुछ करने की तैयारी मे है या नगरपालिका किरंदुल से टेंकर माँगा कर पानी की कमी को दूर करना चाहते है