किरंदुल वार्ड क्र 8 लोडिंग प्लांट रोड ठेकेदार की लापरवाही से लोगो को चलना हुआ मुश्किल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

किरंदुल वार्ड क्र 8  एन एम डी सी लोडिंग प्लांट के पास से हो कर गुजरने वाली रोड की हालात ठेकेदार की लापरवाही से बहुत ख़राब

लोडिंग प्लांट के पास से हो कर जाने वाली इस रोड से रोजाना 10 चक्का टिप्पर लौह अयस्क भर कर चलती है जिसके कारण इस रोड मे बड़े बड़े गड्डे हो गये है और इस रोड मे चलने वाली वाहनों से धूल ना उड़े उसके लिऐ इसमें पानी डाला जाता है जिसके कारण कीचड़ इतना हो गया है की लोगो का चलना मुश्किल हो गया है दो पहिया वाहन कई लोग इस मार्ग मे गिर गये है और कई लोगो को चोट भी आयी है

इस बारे मे वार्ड पार्षद श्रीमती निधि संदीप जायसवाल ने बताया की हमारे द्वारा नगरपालिका को इसकी जानकारी दी गयी है पर नगरपालिका के द्वारा अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वही इस कार्य को कर रहे ठेकेदार बचेली से है उनको बोलने पर ठेकेदार हमेशा सिर्फ बोलते है की करा दूंगा पर कई महीनों से ऐसे ही पड़ा है लोगो का चलना ही मुश्किल हो गया है

वार्ड वासियो का कहना है की अब पानी सर से ऊपर हो रहा है सब मिल कर इस रोड मे हमसब को आना होगा और रोड को बंद करना होगा

अगर एन एम डी सी किरंदुल और नगरपालिका किरंदुल और ठेकेदार सब मिल कर कोई ठोस कदम नहीं उठायेंगे तो हम मजबूर होंगे रोड बंद करने मे

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles