छत्तीसगढ़ की सब से धनी कही जाने वाली नगरपालिका किरंदुल आय दिन खबरों मे रहती है कुछ महीने पहले एन एम डी सी माइनिंग से जल सैलाब किरंदुल नगर को तबाह किया था
तभी वार्ड क्र 6 मे भी भारी तबाही आई थी
उस समय वार्ड न 6 के गली रोड मे बढ़ा से सुराग हो गया था जिस से लोगो को चलने मे परेशनी हो रही थी गाड़ी तो निकलना हो मुश्किल था जिसकी शिकायत वार्ड पार्षद जो की नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय की पत्नी श्रीमती राजेन्द्र मृणाल राय है को शिकायत किया गया साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष और नगरपालिका मुख्य अधकारी को भी शिकायत किया गया इसके बाद भी आज 5 महीने होने के बाद भी इस रोड की तरफ नगरपालिका का कोई ध्यान नहीं इस सुराग के कारण रात के समय कई लोग इस गड्डे मे गिरे कई लोगो को चोट भी लगी इसके बाद जब नगरपालिका कुम्भकरण की नींद मे सोया हुआ है देख कॉलोनी के ही समाज सेवी के द्वारा इस रोड को स्वयं के खर्च से बनयाया और लोगो को राहत मिली
समझा जा सकता है की छत्तीसगढ़ की सब से धनी नगरपालिका को सिर्फ भ्रष्टाचार से फुर्सत नहीं
मामला ऑक्सीजन पार्क जोकि पहले नाम
स्व महेन्द्र कर्मा पार्क था नाम क्यों बदला गया
ये समझ से परे है
नगरपालिका के सफाई ठेका श्रमिक का भुगतान मामला या ऐसे कई मामले
मे लिप्त
परन्तु आज नगर की हालात अति दयनीय स्थिति में है
कही रोड गड्डे गड्डे या नाली नहीं किरंदुल का मुख्य बाजार मेन रोड मे पसरा हुआ है और वाहनों को स्टॉपर लगा कर रोक दिया जाता है