दिवाली मे जुवारियों के लिऐ जुआ अड्डा किरंदुल मे 2 से 3 जगह खुल जाता है
जैसे ही दिवाली अति है इन अड़ो मे बाहर आ जाती है लाखो के दाओ लगते है कोई मालामाल तो कोई कंगाल हो जाता है
ऐसे ही किरंदुल मे भी इन दिनों विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है की 3 जगह पर 1 सिंगार पुर कैंप और 2 जगह बंगाली कैंप मे लाखो के दाओ पुलिस के नाक के निचे चल रहे है
और किरंदुल पुलिस को इसकी कोई भनक भी नहीं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन अड्डों मे बचेली नकुलनार दंतेवाड़ा गीदम के बड़े बड़े दाओ लगाने वाले आ रहे है जुआ अड्डों मे बड़े बड़े नाल लग रहे है
चल रहे जुआ अड्डा की तलाश मे किरंदुल पुलिस छान रही किरंदुल की गली गली इस बार जुवारियों का जुआ खेलना हुआ मुश्किल किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू की सक्रिय भूमिका बड़ी कारण इस बार किरंदुल मे जुआ अड्डा हुआ मुश्किल