जब पत्रकार को ही धमकी दे सकते है तो आम जनता को क्या नहीं बोलते होंगे और किस तरह का व्यवहार करते होंगे
इतना साहस इतनी गुंडागर्दी आखिर किस दम पर क्या पत्रकार होना से ही किसी को भी सारेराह मारपीट या अप्सब्द गलिगलोच किया जा सकता है या गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल जाता है
यह पूजा साहू नाम की लड़की के माता और पिता धनुष साहू दोनों ही एन एम डी सी लेवर सप्लाई में मजदूर हैं और पूरा परिवार रवि दुर्गा की धमकी से डरा और सहमा हुआ है जो की पुलिस मे रिपोर्ट लिखने से भी डर रहा है परंतु पुलिस विभाग को इस प्रकार के असामाजिक तत्वों जो कि शरीफ होने का चोला ओढ़े हुए हैं स्वयं संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करनी चाहिए नहीं तो ऐसे लोगों का दिन ब दिन गुंडागर्दी बढ़ती ही जाएगी और महिलाओ बच्चियों का चलना मुश्किल हो जाएगा ऐसी समाज मे सेवक का चोला ओड़े हुऐ लोग जो गलती कर लोगो को डरा धमका रहे है ऐसे लोगो से क्या लोगो की उम्मीद होंगी