*बारसूर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास प्रकरण की गुत्थी सुलझा कर आरोपी झुुमुकलाल कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*बारसूर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास प्रकरण की गुत्थी सुलझा कर आरोपी झुुमुकलाल कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया*

 

श्रीामन् पुलिस अधीक्षक महादेय दंतेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दन्तेवाड़ा नक्सल ऑप्स श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दंतेवाड़ा श्री आर. के. बर्मन के मार्गदर्शन एवं श्रीमान् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदया बारसूर श्रीमती उन्नती ठाकुर के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी संजय कुमार उरसा के नेतृत्व में थाना बारसूर के अप0 क्रं0 13/2021 धारा 307, 458 भादवि0 घटना दिनांक 17.06.2021 को अज्ञात आरोपी घटना कारित कर फरार था ! विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि झुमुकलाल कश्यप द्वारा घटनाकारित कर फरार हुआ है! आरोपी का लगातार पता तलास किया जा रहा था। जो मुखबीर सूचना पर हमराह स्टॉफ बल के रवाना हुये जहां पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर के बताये स्थान को घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम झुमुकलाल कश्यप पिता स्व0 मंगतुराम कश्यप उम्र 58 वर्ष जाति मुरिया सा0 उेदनार बड़ेपारा थाना बारसूर का निवासी होना बताने पर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा दिनांक 17.06.2021 को जयसिंह कश्यप निवासी उदेनार के बांये हाथ के कोहनी में एक लोहे के चाकु से मारकर भाग गया था। जयसिंह कश्यप व आरोपी झुमुकलाल कश्यप के मध्य में विवाद हुआ था व जमीन संबंधी विवाद पर आरोपी द्वारा जयसिंह कश्यप के बेटा मोसूराम कश्यप को तीर से मारना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से दिनांक 19.12.2024 के 12ः30 विधिवत गिरफ्तार किया गया।

ऽ जमीन विवाद मुख्य कारण:- आरोपी द्वारा जयसिंह कश्यप को चाकु से मारने का मुख्य कारण जमीन विवाद होना बताया। आरोपी एवं पीड़ित का पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था। एवं आरोपी द्वारा पूर्व में भी पीड़ित के पुत्र मोसूराम कश्यप को जमीन विवाद के चलते तीर से मारा था जिसका थाने में अपराध पंजीबद्व किया गया था।

घटना में लोहे के चाकु का उपयोगआरोपी द्वारा पीड़ित को जान से मारने की नियत से लोहे के चाकू से जयसिंह के उपर वार किया था किन्तु अंधेरे में जयसिंह के सीने के बजाय कोहनी में चाकु लग गया। जिससे पीड़ित जयसिंह कश्यप द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने पर आरोपी फरार हो गया।

ऽ आरोपी की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिकाः- हत्या का प्रयास का आरोपी को पकड़ने में थाना बारसूर के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय उरसा, सउनि0 सेवकराम नेताम, प्र0आर0 377 मंगु ताती, म0प्र0आर0 172 प्रेमलता पुजारी, आर0 980 खेमलाल बघेल, आर0 615 जुगेश सिंह पैकरा, आर0 1008 शिवशंकर नाग, आर0 206 बीरबल नाग, 736 गौरीशंकर धैर्य, डीएसएफ आर0 3100 शिवनंदन नाग, डीएसएफ आर0 3147 जामुराम इस्ताम, सहा0आर0 358 अमित पुजारी के द्वारा ग्राम उदेनार बड़ेपारा में दबिश देकर आरोपी केे घर से घेराबंदी कर पकड़कर गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles