किरंदुल मैन मार्किट सब्जी व्यापारी तारकेश्वर ने गाय के बच्चे को डंडे से मार कर की हत्या
किरंदुल के मुख्य बाजार मे आज शाम को एक सब्जी व्यापारी तारकेश्वर ने गाय के बच्चे के सर मे डंडा से मार दिया जिसके कारण बच्चे की मौक़े पर ही मौत हो गयी है
गौ हत्या को ले कर मुख्य बाजार मे लोगो के द्वारा भरी भीड़ इकाथा हो गयी है और दोसी के लिए पुलिस थाने मे शिकायत किया जा रहा है