पोल खोलती 10 मिनट की बारिश से नाली का हाल किरंदुल मल्लपा कैंप
रिपोर्ट किशोर कुमार रामटेके किरंदुल
जिला दंतेवाड़ा
इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है कही हवा तूफान तो कही तेज बारिश कही हलकी बारिश
शनिवार शाम को किरंदुल मे हुऐ हलकी 10 मिनट की बारिश से मल्लपा कैंप और मार्किट के बिच से बहने वाली नाली मे लोगो के द्वारा बड़े बड़े नारियल के डंगाल को पत्तों को और ऐसे कचरा जो नाली ने नहीं डाला जाना चाहिए को लोगो के द्वारा नालियों मे डाल दिया गया है और हमेशा डाला जाता है
और नगरपालिका पे आरोप लगाया जाता है की नगरपालिका के द्वारा नालियों की सफाई नहीं की जाती
किरंदुल मे तो नालियों मे शौचालय के आउट पाइप को भी नाले मे ला के मिलाया गया है इस पाइप से मल मूत्र भी नाली मे आता है
ऐसे मे नगरपालिका के कर्मचारी क्या मल मूत्र की सफाई करेंगे या नाली मे कचरा की सफाई
ज़ब बात अति है बे मौसम हलकी या तेज बारिश की तो ऐसे मे वे लोग ही पहले नगरपालिका को कोसने लगते है जो नालियों मे पुरे झाड को या कचरा और मल मूत्र नालियों मे ड़ालते है
इसमें नगरपालिका की भी सुस्त रवैया को देखा जा सकता है की ऐसे लोगो पर करवाई नहीं करति है
और पढ़ें
- विज्ञापन