किरंदुल से डिमरापाल के लिऐ जा रही एम्बुलेंस हादशा मे अब तक चौथे व्यक्ति की भी हुई मौत
जानकारी मिली है की बिंदु को अगर समय रहते इलाज मिलता तो उसकी जिंदगी बच सकती थी हादशा सुबह 4.30 बजे करीब का है लेकिन डिमरापाल अस्पताल घायलों को सुबह 7 बजे से ज्यादा लग गया जबकि हादशा किलेपाल के करीब हुआ था जो डिमरापाल अस्पताल से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पर है ऐसे मे मात्र 30 किलोमीटर की दुरी पर हुऐ हादसे के घायलों को 7 बजे तक अस्पताल नहीं पहुंच पाना सवालों को जन्म देता है वही समय रहते घायलों को इलाज मिल जाता तो 2 जान बचाया जा सकता था