डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल में आज 14 नवम्बर को हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री पी एल वर्मा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा चाचा नेहरू के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा हुआ। इस उपलक्ष में नर्सरी से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन खेल प्रभारियों के दिशा निर्देशन में सुचारू रूप से संपन्न हुआ। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुरस्कार प्राप्त करके फूले नहीं समाये। इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदन, पृथ्वी ,अग्नि वायु और आकाश के मध्य एकल गीत, एकल नृत्य ,तात्कालिक भाषण ,वाद विवाद आदि का आयोजन सांस्कृतिक प्रभारियों के द्वारा संपन्न कराया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभा निखार कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत से विद्यार्थियों ने गीत, संगीत ,नृत्य एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया ।प्राचार्य महोदय ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं शुभकामनाएं दी।