रिपोर्टर
किशोर कुमार रामटेके
सी जी संविधान न्यूज़
जिला दंतेवाड़ा
आदिवासी महासभा के द्वारा एनएमडीसी का एकदिवसीय बंद किए जाने पर पड़ी दरार
आदिवासी महासभा जिला दंतेवाड़ा के द्वारा 28 जून 2024 को एनएमडीसी किरंदुल और बचेली में बंद का आह्वान किया गया था जिसमें तीन संगठन आदिवासी महासभा संयुक्त पंचायत जन संघर्ष समिति एवं मूल वासी बचाओ मंच का नाम उल्लेख किया गया है जो पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वह पोस्टर बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया गया है उक्त 28 जून 2024 को होने वाले बंद का समर्थन संयुक्त पंचायत जन संघर्ष समिति जिला दंतेवाड़ा मूलवासी बचाओ मंच बस्तर संभाग एवं पर्यावरण बचाओ मंच बस्तर संभाग नहीं करता है
इस तरह से आदिवासी महासभा में दरार पपड़ता साफ नजर आ रही है
और अब देखने वाली बात होगी कि 28 जून 2024 को जो एनएमडीसी बंद किया जाना था उसे पर क्या असर रहेगा