👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दंतेवाड़ा जिले मे बच्चा चोरी से पुलिस परेशान ताज़ा मामला भाँसी थाना छेत्र माता रुक्मणि बालक आश्रम धुरली का

किशोर कुमार रामटेके

Cg samvidhannews दं

  1. तेवाड़ा 

 

दंतेवाड़ा जिले मे बच्चा चोरी की बाढ़ सी आ गयी है आये दिन कही ना कही बच्चा चोरी का मामला आने लगा है एक मामला ठंडा नहीं होता दूसरा मामला निकाल कर आ जाता है

ताजा मामला है भाँसी थाना छेत्र के धुरली माता रुक्मणि बालक आश्रम का जहा रविवार शाम को आश्रम के बाहर बच्चा दुलेश मंडावी पिता लक्ष्मण मांडवी सुरणार गायतापारा निवासी उम्र 6 वर्षा आश्रम के बाहर शाम 5 बजे के आस पास खेल कर पानी पिने जा रहा था तभी बाइक सवार 2 लोगो ने बच्चे को उठा कर चले जाते है हॉस्टल अधीक्षक प्रदीप सोनी का कहना है की शाम की गिनती के समय बच्चा नहीं पाया गया जिस से जानकारी सोनी को गुम होने की जानकारी हुई सोनी ने तत्काल हॉस्टल के कमरों को छानबीन कराई बच्चा नहीं नीला कुछ देर के बाद धुरली से 35 से 40 लगभग किलोमीटर दूर कुंवाकोंडा थाना से फोन के द्वारा जानकारी मिली की किसी ने बच्चा को थाना छोड़ कर गये है उसके बाद आश्रम अधीक्षक कुंवाकोंडा थाना जा कर बच्चे को आश्रम ले आये है

बच्चा कैसे वहां तक पंहुचा किस ने ले गया अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है

इस मामले मे आश्रम अधीक्षक की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है

वही इस पुरे मामले मे पुलिस छानबिन कर रही है

दूसरी तरफ देखे तो किरंदुल बचेली मे सैकड़ो बिहार बंगाल के लेवर कुछ प्रिवेट कंपनी मे काम करने आये हुऐ है एन एम डी सी किरंदुल और बचेली मे ये काम करते है क्या आये हुऐ लेवर लोगो की जानकारी छेत्र के पुलिस थाना को कंपनी वाले देते है

जब हम ने इसकी जानकारी किरंदुल थाना छेत्र के थाना प्रभारी से इसकी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कल्पत्रु कंपनी के पास मात्र 44 लेवर है और एल & टी के पास 1200 से 1400 लेवर का पहचान कराएं है एल& टी के लावेर आते जाते रहते है वही कल्पत्रु से बलराम राय से जानकारी ली तो उन्होंने 350 से 400 लेवर की जानकारी दी पर थाना मे सिर्फ 44 लेवर का नाम दर्ज है

ऐसे मे बाकि लेवर कहा से है कौन है क्या करते है इसकी जानकारी थाना को क्यों नहीं है

क्या इन दिनों दंतेवाड़ा जिले मे लोहा चोरी घरों मे चोरी बच्चा चोरी मार पिट की घटनाओं मे वृद्धि हुई है

इसका जवाबदार कौन है

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles