किरंदुल गजराज कैंप के पोषण लाल साहू ने अपने पुत्र की बिना दहेज़ के किया विवाह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*अद्वितीय सादगी पूर्ण सामाजिक विवाह*

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दूरस्थ अंचल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के जिला:- दंतेवाड़ा के बैलाडीला के गजराज कैंप, किरंदुल नगर के पोषण लाल साहू ने अपने पुत्र का विवाह बिना दहेज एवं लेनदेन के जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में सादगी पूर्ण विवाह मात्र 17 मिनट में दिनांक 15 नवंबर 2024, दिन शुक्रवार, समय 1:00 बजे लाखों लोगों की उपस्थिति में सतलोक आश्रम आर.टी.ओ ऑफिस के सामने बैतूल मध्य प्रदेश में 80 जोड़ों का सामूहिक दहेज मुक्त सादगी पूर्ण विवाह (रमैनी) कराया गया है, इस विवाह में कई राज्यों के लोगों के बीच यह विवाह (रमैनी) संपन्न हुआ, यह अंतरजाति विवाह (रमैनी) वर-वधु दोनों पक्षों की आपसी सामंजस्य से एवं सूझ-बूझ जिसमें वर पक्ष भूपेश्वर लाल साहू, पिता:- पोषण लाल साहू, माता-श्रीमती सकून साहू, पता:- टाइप-3/सी/5 बस स्टैंड किरंदुल जिला दंतेवाड़ा एवं वधू सुषमा अधिकारी पिता सुनाम अधिकारी माता श्रीमती चंद्रा अधिकारी पता:- गजराज कैंप वार्ड नंबर 3, किरंदुल के मध्य सादगी पूर्ण विवाह संपन्न हुआ, वर्तमान युग व आधुनिकता चरम सीमा पर है परंतु आज भी समाज में कुछ अप्रासंगिक व अमानवीय तथा रूढ़िवादी कुरीतियां प्रचलित है, जिनमें से एक का नाम दहेज है, यह कुप्रथा आज की ही नहीं है बल्कि बहुत ही लंबे वर्षों से चली आ रही कुप्रथा है, इस प्रथा ने समय-समय पर समाज में गहरे आघात किए हैं, कई बहन बेटियों की बलि ली है, परंतु अब तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में इस प्रथा का अंत निकट है, इस लेख के माध्यम से सभी पाठकों को यह अवगत कराएंगे की कैसे जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में दहेज जैसी दीमक से सभ्य मानव समाज को छुटकारा मिलेगा तथा स्वच्छ मानव समाज का निर्माण होगा साथ ही साथ कलयुग में सतयुग जैसी सत्ता स्थापित होगी, संत रामपाल जी महाराज जी के अद्वितीय ज्ञान की विचारधारा से प्रेरित होकर संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों के द्वारा बेहद सादगी पूर्ण पूर्ण विवाह बिना किसी लेनदेन अर्थात दान-दहेज के मात्र 17 मिनट में गुरुवाणी द्वारा पुर्णतः दहेज मुक्त विवाह रमैनी संपन्न किए जाते हैं, यह आडंबरों से मुक्त दहेज रहित विवाह पूरे भारत देश मे ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जा रही है, यह दहेज मुक्त विवाह (रमैनी) की अद्वितीय पहल मानव समाज में नई चेतना का विकास कर रही है, इस प्रमाण से संपूर्ण संसार के मानव समाज का कल्याण और विकसित भारत के निर्माण में गतिशीलता आवेगी,

भूपेश्वर लाल साहू, पिता:- श्री पोषण लाल साहू, माता श्रीमती शकुन साहू, पता टाइप 2 मकान न 5, बस स्टैंड के पास किरंदुल
मोबाइल नंबर 942429 4275

सुषमा अधिकारी, पिता श्री सुनाम अधिकारी, माता श्रीमती चंद्र अधिकारी, उम्र 26 वर्ष, पता गजराज कैंप वार्ड नंबर 3 किरंदुल जिला दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ पिन नंबर 494556

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles