दंतेवाड़ा में सरकारी अफसर का भाग 2 महिला अत्याचार पर जीता जागता उदाहरण वेटरिनरी विभाग द्वारा किया गया दुकान सील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दंतेवाड़ा मे सरकारी अफसरों का भाग 2 महिला अत्याचार पर जीता जगता उदाहरा वेतनरी विभाग द्वारा किया गया दुकान सील 

दंतेवाड़ा 

 

दंतेवाड़ा जिला मे सरकारी अफसरों की मनमानी देखने को मिल रही है दंतेवाड़ा जिले के मूल निवासी महिलाओ पर हो रहा अत्याचार 

ताज़ा मामला पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा कार्यालय के सामने का है लक्ष्मी किराना एवं फेंसी स्टोर की संचालिका ( ) की दुकान को वेटनेरी विभाग बिना कारण बिना किसी अग्रिम सुचना के हाथ से लिखी हुई पत्र जिसमे किसी भी विभाग का सील नहीं को चस्पा कर दुकान मे बैठी महिला को दुकान से जबरदस्ती निकाल कर दुकान को सील कर दिया गया यहाँ तक की सील किये गये ताला मे किसी भी प्रकार का कोई सील नहीं 

 

वेटनेरी विभाग के द्वारा आरोप लगाया गया है की महिला जिस जगह दुकान का निर्माण की है वो जगह नजुल सरकारी भूमि है और वेटनेरी विभाग की रासी का उपयोग किया गया है जब की महिला के द्वारा जमीन के वैध दास्तांवेज है और जमीन का मालिकाना हक़ महिला के माँ के नाम से पट्टा है 

वही महिला श्रीमती लक्ष्मी यादव ने वेटनेरी विभाग के अधिकारी डॉ एस मालवीय, तहसीलदार विनीत कुमार सिंग, अनुविभागी अधिकारी राजस्व अभिषेक तिवारी, पटवारी तारम ने मेरे दुकान मे दोपहर लगभग 2.40 मिनट के बाद आ कर मुझे दुकान से निकलने को कहा गया और कहा गया की हमें उच्च अधिकारी का मौखिक आदेश है की दुकान को सील करें मै दुकान मे अपने बच्चे के साथ थी मुझे धमकी भरे शब्दो से दुकान से निकलने को कहा गया नहीं तो हम दुकान तोड़ देंगें और दुकान का दस्तावेज की मांग की तो मेरे द्वारा कहा गया की दस्तावेज घर में है घर से लाकर दिखती हूं मुझे घर जाने का भी कोई मौका नहीं दिया गया और दुकान से निकाल कर दुकान मे ताला लगा दिया गया और लक्ष्मी ने बताया की 19-12-2024 को हमारे घर मे एक बंद लिफाफा ला कर दिया गया और दस्तखत कराया गया जब हम ने लिफाफा खोल कर देखा तो उसमे हमारे दुकान को खाली करने के लिऐ पिछले तारिक 12-12-2024 को नोटिस मिला हम इस नोटिस को देख कर चकित है की 13-12-2024 को दुकान मे ताला लगा कर 19-12-2024 को नोटिस देना मेरे समझ से परे है 

 

लक्ष्मी यादव ने इसकी शिकायत थाना दंतेवाड़ा मे भी की साथ ही जिला कलेक्टर से दुकान का ताला खुलवाने की मांग की है जिस पर अब तक किसी के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया 

 

आज यूनिटी ऑफ़ जर्नलिस्ट के द्वारा वेटनेरी विभाग की डॉ एस मालिव्य से इसकी जानकारी ली गयी की लक्ष्मी जनरल स्टोर को ताला लगाने से पहले कोई लिखित सुचना या नोटिस दिया गया था तो वो अग्रिम लिखित नोटिस या सुचना की कोई छाया प्रति देने मे अश्मर्थ रही और किसी भी प्रकार की कोई सुचना या नोटिस के ही दुकान सील करने की बात को गोल गोल जवाब देते नजर आयी 

 

दंतेवाड़ा जिले मे सरकारी अफसरसही इस महिला के ऊपर हुऐ अत्याचार को देखने के बाद साफ नजर आ रहा है की श्रीमती लक्ष्मी यादव की दुकान को जिस तरह 13-12-2024 को बिना किसी नोटिस के ताला लगा दिया गया है आज 15 दिन हो गये दुकान बंद है और महिला इस दुकान के भरोसे परिवार का भरण पोषण हो रहा था महिला का अपने परिवार का भोजन पानी के लाले पड़ गया है 

अब महिला का परिवार अपने ही निजी पट्टे की जमीन मे बने दुकान को सरकारी अफसरों के चुगुल से ताला खुलने के लिऐ कभी कलेक्टर तो कभी पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा तो कभी तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के दफ़्तरो के चक्कर लगा रही है

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles