किरंदुल से डिमरापाल के लिऐ मरीज को ले कर निकले एम्बुलेंस बिच रोड मे खड़ी ट्रक से टकराई 2 की मौक़े पर मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

किरंदुल से डिमरापाल के लिऐ मरीज को ले कर रात्रि 2 बजे करीब निकली एम्बुलेंस HR 69 E 6208 का बस्तानार और किलेपाल के बिच रोड मे खड़ी ट्रक क्र cg 04 jb 7906 जो बिच रोड मे खड़ी थी एम्बुलेंस  चालक को नींद की झपकी आने से सुबह 4.30 के लगभग टकरा गयी जिस से मौक़े पर अतरिक्त चालक और एन एम डी सी परियोजना अस्पताल के ड्रेसर पर कार्यरत मनोज कुमार पाण्डेय की मौक़े पर मौत हो गयी है

वही एक्सीडेंट के चंद सेकेंड मे आ रही गुप्ता ट्रेवल की बस के चालक रवि कुमार सिन्हा और एल रमेश जो एन एम डी सी बचेली मे कार्यरत है ने एम्बुलेंस बुला कर मरीज को डिमरापाल अस्पताल भेजा और एल रमेश ने तत्काल एन एम डी सी परियोजना को इसकी सुचना दी

गुप्ता बस के ड्राइवर और एल रमेश के द्वारा मानवता का परिचय देते हुए तत्काल मरीज को दूसरी एम्बुलेंस बुला कर अस्पताल भेजा

मिली जानकारी की अनुसार किरंदुल परियोजना अस्पताल से 2 एम्बुलेंस मौक़े के लिऐ सुबह ही निकल गयी थी

एम्बुलेंस का चालक तिलक मरकाम बचेली निवासी को डिमरापाल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है हालात ठीक है

वही जानकारी मिली है की जिस एम्बुलेंस मे जिस मरीज को ले जाया जा रहा था मरीज के परिवार मे दो लोगो को कमर मे और एक के पैर मे गंभीर चोट की जानकारी मिली है

मरीज और मरीज के परिवार जनों को भी डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया है

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles